नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद नागेन्द्र राणा ने कहा कि कर्मचारियों को बृजमोहन शर्मा जैसे वरिष्ठ कर्मचारियों ने प्रेरणा लेकर अपने कार्य के प्रति समर्पित रहकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद नागेन्द्र राणा ने कहा कि कर्मचारियों को बृजमोहन शर्मा जैसे वरिष्ठ कर्मचारियों ने प्रेरणा लेकर अपने कार्य के प्रति समर्पित रहकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री ने गुरुकुल वार्ड से दूसरी बार भारी बहुमत से नवनिर्वाचित पार्षद नागेन्द्र राणा का अभिनन्दन करते हुए कहा कि नागेन्द्र राणा की कार्यप्रणाली का ही प्रभाव है कि उन्होंने लगातार दूसरी बार क्षेत्र से भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। वह हमेशा अपने वार्ड व आस-पास के क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर अग्रसर रहते हैं। बृजमोहन शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल में अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ किया है। आपके द्वारा किया गया कार्य ही आपकी पहचान स्थापित करता है। सभी कर्मचारी अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ करें। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। कार्यक्रम को डा0 पंकज कौशिक, नारायण नेगी, कुलभूषण शर्मा, ईसम सिंह, रमेशचन्द्र आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा के परिवार के सदस्यों सहित विश्वविद्यालय के कुलदीप, विरेन्द्र पटवाल, मदन मोहन सिंह, कृष्ण कुमार, महेश जोशी, हेमन्त सिंह नेगी, अरविन्द कुमार, विजय प्रताप, बिजेन्द्र सिंह, डा0 रोशन लाल, संजय पारे, हेमन्त पाल, अरूण पाल, मनोज, कविन्द्र, अर्जुन सिंह, वेद प्रकाश थापा, नवीन, अमित धीमान, उमाशंकर, राजीव गुप्ता, संजय शर्मा, महेन्द्र सिंह, दिलावर, राजेन्द्र, भारत, संजय, प्रवेश कुमार, राजेश, विरेन्द्र सिंह, मोहित, नरेश त्यागी, जितेन्द्र, ओमवीर, शशिकान्त, नीरज बिड़ला, नीरज भट्ट, धर्मेन्द्र बिष्ट, बृजपाल, संजय, मनोज नेगी सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक वर्मा एवं राज राठौर ने किया।