Latest News

महाकुंभ यात्रा: ट्रेनों में अफरातफरी, सीट के लिए धक्कामुक्की


महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। ट्रेन के आते ही यात्री बोगियों में घुसने की होड़ मचाते दिखे। जीआरपी और आरपीएफ यातायात व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। ट्रेन के आते ही यात्री बोगियों में घुसने की होड़ मचाते दिखे। जीआरपी और आरपीएफ यातायात व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुए। रेगुलर ट्रेनों में सीटें फुल होने और स्पेशल ट्रेनों में भी जगह न मिलने के कारण यात्रियों को किसी भी तरह यात्रा करनी पड़ी। त्रिवेणी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची, जिससे यात्री और अधिक परेशान हो गए। महिला बोगियों में पुरुषों के कब्जे और एसी बोगियों में जनरल यात्रियों की भीड़ ने अव्यवस्थाओं को और बढ़ा दिया।

ADVERTISEMENT

Related Post