परमार्थ निकेतन शिविर में आज कृषि महाकुम्भ का आयोजन हुआ। ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस की अन्तर्राट्रीय महासचिव, साध्वी भगवती सरस्वती, सूर्य प्रताप शाही , कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, गोवा से आये अन्नामलाई, डायरेक्टर, इन्टरनेशनल राइस रिसर्च सेंटर साउथ एथिया सेंटर बनारस, नेशनल प्रोफेसर एन के सिंह, सिड्स साइट डायरेक्टर, प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश शाहरा, लेखक शांतनु गुप्ता जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कृषि महाकुम्भ का उद्घाटन किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
प्रयागराज, 22 फरवरी। परमार्थ निकेतन शिविर में आज कृषि महाकुम्भ का आयोजन हुआ। ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस की अन्तर्राट्रीय महासचिव, साध्वी भगवती सरस्वती, सूर्य प्रताप शाही , कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, गोवा से आये अन्नामलाई, डायरेक्टर, इन्टरनेशनल राइस रिसर्च सेंटर साउथ एथिया सेंटर बनारस, नेशनल प्रोफेसर एन के सिंह, सिड्स साइट डायरेक्टर, प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश शाहरा, लेखक शांतनु गुप्ता जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कृषि महाकुम्भ का उद्घाटन किया। महाकुम्भ के अवसर पर कृषि कुम्भ का अदभुत आयोजन किया गया। कृषि और कुंभ दो अलग-अलग दृष्टिकोण नहीं हैं, बल्कि दोनों ही एक सुव्यवस्थित और समग्र दृष्टिकोण हैं। कृषि और कुंभ दोनों के पीछे एक समान अमृत जैसा रहस्य है। यह कार्यक्रम न केवल कृषि विज्ञान से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक आंदोलन भी है, जो किसानों को उनकी पारंपरिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने का कार्य करेगा।