Latest News

उत्तरकाशी के थलन गांव में भीषण अग्निकांड, सामूहिक आवास जलकर राख


बीती रात उत्तरकाशी के थलन गांव में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक सामूहिक आवासीय भवन जलकर राख हो गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी: बीती रात उत्तरकाशी के थलन गांव में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक सामूहिक आवासीय भवन जलकर राख हो गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना का विवरण: 22 फरवरी 2025 की रात को थलन और मंगलपुर गांव में एक मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान है कि आग विद्युत शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। नुकसान: आग थलन निवासी वीरेंद्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, नवीन प्रसाद (स्व. भगवती प्रसाद के पुत्र), रामतीर्थ, सुरेश प्रसाद, मुकेश प्रसाद, प्रवीण प्रसाद (श्री नत्थी प्रसाद के पुत्र) और शंभु प्रसाद, विमल प्रसाद, कमलेश्वर, गोपाल प्रसाद, दुर्गेश प्रसाद (श्री तारा दत्त प्रसाद नौटियाल के पुत्र) के दो मंजिला सामूहिक आवासीय भवन में लगी थी। आवासीय भवन और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। चुनौतियां: यह गांव सड़क मार्ग से लगभग आधा किलोमीटर दूर है, जिसके कारण पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को फायर उपकरणों को पैदल रास्ते से घटनास्थल तक पहुंचाना पड़ा। प्रशासन की कार्रवाई: प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post