महाकुंभ की दिव्य धरती, माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने सम्पूर्ण विश्व को इस दिव्य पवित्र स्नान की शुभकामनाएँ दीं।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
प्रयागराज, 12 फरवरी। महाकुंभ की दिव्य धरती, माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने सम्पूर्ण विश्व को इस दिव्य पवित्र स्नान की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन, शिविर प्रयागराज में विश्व के लगभग 30 से 35 देशों से आये श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान, ध्यान और यज्ञ किया। डा. साध्वी भगवती सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों व श्रद्धालुओं ने भजन, कीर्तन और मंत्रोपचार के साथ संगम में स्नान किया। माघ पूर्णिमा भारतीय संस्कृति और शास्त्रों में अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन देवता, पितर और ब्रह्माण्ड की शक्तियाँ पृथ्वी पर विचरण करती हैं, और यही कारण है कि इस दिन प्रभु आराधना, स्नान, ध्यान, दान और पितरों के तर्पण का विशेष महत्व है।