Latest News

हरिद्वार में माघी पूर्णिमा अवसर पर‌ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान‌ कर अपने पूर्वजों और परिवार ‌के लिए मांगा आशीर्वाद।


हरिद्वार की पौराणिक हर की पौड़ी पर माघी पूर्णिमा अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 12 फरवरी ‌ हरिद्वार की पौराणिक हर की पौड़ी पर माघी पूर्णिमा अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार हर की पौड़ी पर पवित्र स्नान कर विशेष पूजा-अर्चना कर ‌ अपने पूर्वजो तथा परिवार के लिए मां गंगा से ‌प्रार्थना की। इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश होने की मान्यता है। यह दिन माघ स्नान का अंतिम दिन है। स्नान और तर्पण के बाद पितरों की प्रसन्नता के लिए अन्न और वस्त्र का दान करना शुभ माना जाता है। विशेष रूप से सफेद वस्त्रों का दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माघी पूर्णिमा अवसर पर स्नान करने से इस दिन सभी तीर्थों के स्वामी भगवान विष्णु को श्रद्धा पूर्वक 'ॐ विष्णवे नमः, ॐ विष्णवे नमः, ॐ विष्णवे नमः' कहते हुए प्रणाम किया जाएगा, और सभी भक्त अपने-अपने लोकों की ओर प्रस्थान करेंगे। यहां कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी महामंत्र का जाप करते हुए अपने स्थायी निवास की ओर लौटना चाहिए। हर की पौड़ी पर माघी पूर्णिमा पर स्नान हेतु देश के दूरस्थ राज्यों से श्रद्धालुजन गंगा स्नान हेतु आए थे। हर की पौड़ी क्षेत्र पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु व्यापक ‌ सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स ‌ की तैनाती की गई है।

ADVERTISEMENT

Related Post