Latest News

पौडी पुलिस ने महिलाओं के अधिकारो को लेकर लोगों को किया जागरूक


न्टमैरी इन्टर मीडिएट कालेज कालागढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए, नशामुक्ति, महिला सशक्तीकरण, यातायात नियमों, दहेज, बाल विवाह, घरेलू हिंसा आदि बुराइयों के बारे में जानकारी दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

दिनांक सेन्टमैरी इन्टर मीडिएट कालेज कालागढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए, नशामुक्ति, महिला सशक्तीकरण, यातायात नियमों, दहेज, बाल विवाह, घरेलू हिंसा आदि बुराइयों के बारे में जानकारी दी यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने को कहा गया बिना हेलमेट पहने, कानों में ईअर फोन लगाकर तेज स्पीड में चलते हैं। इससे उनकी जान को खतरा है। इससे कोई हीरो नहीं बनता। अगर हीरो बनना है, तो किसी दूसरे की मदद करो। उसे बताओ कि यह गलत है, बताया कि ट्रिपल राइडिंग न करें, बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं। 18 साल से कम आयु के बच्चे तो बिल्कुल ड्राइव न करें। तथा इन सभी बातों पर अमल करने के लिए अपने मां-बाप और भाई-बहन सहित दोस्तों और रिश्तेदारों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर बात करते हुए छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने को कहा आज हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना दबदबा कायम किया है। ग्रामीण स्तर की छात्राएं भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने सभी बच्चों से स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा। यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने को कहा। यदि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार जैसे घरेलू हिंसा, छेड़-छाड़, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना होने पर तुरंत 100,112 1090 पर कॉल करे जिससे पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Related Post