Latest News

आये दिन गौवंश सड़क हादसे घायल हो कर मर रहे है, लेकिन छोड़ने वाले गौ पालकों पर नहीं हो रही कार्यवाही


पालतू पशुओं को सड़क से हटाने के लिए अनाउसमेंट किया जा रहा था परंतु इस अनाउसमेंट का वन गुर्जरो व आश्रम वाले गौ पालकों पर कोई असर नही हो रहा है कल रात्रि को भी पुराने RTO ऑफिस के सामने 3गौवंशो को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें तीनो की मौके पर ही मृत्यु होगी ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार तीर्थ नगरी में नगर निगम के अधिकारियों तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के माध्यम HRDA के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे नगर निगम ने 1 सप्ताह तक अपने नगर निगम छेत्र सीमा अंतराल धूम रहे पालतू पशुओं को सड़क से हटाने के लिए अनाउसमेंट किया जा रहा था परंतु इस अनाउसमेंट का वन गुर्जरो व आश्रम वाले गौ पालकों पर कोई असर नही हो रहा है कल रात्रि को भी पुराने RTO ऑफिस के सामने 3गौवंशो को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें तीनो की मौके पर ही मृत्यु होगी । आए दिन ऐसे दुर्धटना देखने को मिल रही है समाजिक संस्था माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट रजि के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने उक्त विषय की सूचना नगर निगम sna विनोद कुमार को दी और नई मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह से इस विषय पर वार्ता करते हुए बताया कि उत्तरी हरिद्वार छेत्र में आए दिन गौवंश धायल हो रहे है नगर निगम को इस विषय को गम्भीरता से देखते हुए जल्द ही अपने पशुओं को सड़क में छोड़ने वाले गौपालकों पर अपने स्तर से सख्त कार्यवाही की जाय ।

Related Post