Latest News

उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए तैयार रहने के निर्देश|

रिपोर्ट  - 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद एवं विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ प्रदेश के सभी जिलों के दस-दस अधिकारियों के साथ जूम एप के माध्यम से बातचीत की।विशेषज्ञों ने अधिकारियों को संक्रमण की दूसरी लहर आने की स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया।विशेषज्ञों ने कहा कि आप यह न सोचे कि कोरोना चला गया।पहले से अधिक नमूनों की जांच करें।खासकर वैसी जगह पर नमूना लें जहां संक्रमित मरीज निकलने की आशंका अधिक है। 10-12 की जगह 20-25 संपर्कियों का नमूना लेकर जांच करें।उपचार एवं जांच में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. बीपी सिंह कल्याणी,एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह,डॉ. अनुपम भाष्कर,डॉ. शोएब,डॉ. एबी सिंह, डॉ. रामकिशन,डॉ. रेनू शर्मा,डॉ. देवेंद्र कुमार वार्ष्णेय और पुष्पेंद्र शर्मा आदि शामिल हुए।

Related Post