Latest News

दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी ने पावरटेक कंपनी के बिजली मीटरों पर रोक के आदेश जारी कर दिए।


पावरटेक कंपनी के बिजली मीटरों पर उत्तर प्रदेश में लगी रोक,दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किए आदेश|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में गलत बिलिंग का झटका दे रहे पावरटेक कंपनी के बिजली मीटरों की जितनी पर्देदारी हो सकती थी, की गई। दक्षिणांचल विद्युत वितरण कंपनी ने पावरटेक कंपनी के बिजली मीटरों पर रोक के आदेश जारी कर दिए। मामले की जांच भी शुरू करा दी गई है।हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा सौभाग्य योजना चलाई जा रही है। इसके तहत खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के घर मुफ्त में बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। मीटर लगने के बाद से ही उनमें तकनीकी खामियों की शिकायत आने लगी थी,लेकिन विभागीय अधिकारी नजरअंदाज करते रहे। सिलसिला बढ़ा और अप्रत्याशित रूप से रीडिंग और भार जंप करने के तमाम मामले सामने आ गए।फिलहाल ज्यादा शिकायतें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से संबंधित क्षेत्रों की आई है, इसलिए दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक ने पावरटेक के मीटरों पर रोक लगा दी है। साथ ही शिकायत पर तत्काल मीटर उतारने और गलत बिल को ठीक कराने के निर्देश जारी किए हैं।

Related Post