Latest News

महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाएं-पंडित अधीर कौशिक


श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हिंदू महिलाओं के प्रति होने वाले बलात्कार व लव जेहाद जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 2 नवंबर। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर हिंदू महिलाओं के प्रति होने वाले बलात्कार व लव जेहाद जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के बाद बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों पर रोक लगने तथा उनकी सामाजिक व आर्थिक उन्नति की उम्मीद बंधी थी। लेकिन तीन तलाक कानून पास होने के बाद देश भर में अचानक से लव जेहाद की घटनाएं सामने आने लगी और निर्दोष बालिकाआं के साथ गैंगरेप व हत्या की घटनाएं होने लगी। हाल ही में कई राज्यों में निर्दोष बालिकाओं के साथ रेप कर उनकी हत्या कर दी गयी। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश का वर्तमान कानून रेप व हत्या जैसे दुष्कर्म करने दरिंदों को दण्ड देने में सक्षम नहीं है। जिसके चलते सभ्य समाज अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। देश भर में बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस जांच प्रक्रिया में सुधार कर अधिक प्रभावी बनाया जाए। जिससे पुलिस निष्पक्ष ढंग से जांच कर सके और अपराधियों को एक निश्चित समय सीमा में दण्ड मिल सके। जांच में कोताही करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए भी दण्ड का प्रावधान किया जाए। हाल ही में घटित उन्नाव, हाथरस, बलरामपुर, लखनऊ, वल्लभगढ़ आदि में बेटियों के साथ हुई घटनाओं में पुलिस ने ठोस कार्यवाही नहीं की या फिर आरोपियों का साथ दिया गया। जिससे आपराधिक मानसिकता रखने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यदि कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित नहीं किया गया तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे संदेश जुमला बनकर रह जाएंगे।

Related Post