Latest News

देश का हर बच्चा हो शिक्षत ऐसा मिलकर करें प्रयास


भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के जीवन सुधार एवं पुनर्वास तथा उनको शिक्षित किए जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो) उत्तराखंड पुलिस के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

ज्वालापुर हरिद्वार में कु० मनु के द्वारा ऐसे बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है जो बच्चें स्कूल ट्यूशन नही जाते उनके अभिभावकों को समझाया के बच्चे के लिए शिक्षा कितनी आवश्यक है। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के जीवन सुधार एवं पुनर्वास तथा उनको शिक्षित किए जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो) उत्तराखंड पुलिस के द्वारा संचालित किया जा रहा है। भिक्षा नही शिक्षा की दिशा में बच्चों को रोज़ स्कूल भेजने को हरिद्वार पुलिस के द्वारा जागरूक किया गया है जिसमे जो अभिभावक बच्चों को स्कूल नही भेज रहे थे ट्यूशन नही भेज रहे थे उन्होंने भी हामी भरी है कि बच्चों को भिक्षा नही शिक्षा के लिये भेजेंगे। साथ ही शिक्षिका श्रीमती मंजीत कौर ने सभी बच्चों को लिखने के लिये कॉपियां उपलब्ध कराई है कहा कि बच्चें हमारे हो या किसी ओर क्या फर्क पड़ता है। बच्चें तो है हमारे देश के यह बात क्या कम है

Related Post