Latest News

कक्षा 8 में पढ़ने वाली बालिका ने गंगा में कूदकर जान दे दी


हरिद्वार निर्धन निकेतन में पड़ने वाली चार भाई-बहनों में से एक बहन ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली हरिद्वार मुखिया गली में निर्धन निकेतन में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सुधा ठाकुर पुत्री चंद्रपाल जो पंत द्वीप पार्किंग में प्रसाद की दुकान करते हैं की पुत्री रोजाना स्कूल जाती थी और उसके बाद शाम को ट्यूशन जाती थी ।

रिपोर्ट  - 

8 में पढ़ने वाली बालिका ने गंगा में कूदकर आत्महत्या की। हरिद्वार निर्धन निकेतन में पड़ने वाली चार भाई-बहनों में से एक बहन ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली हरिद्वार मुखिया गली में निर्धन निकेतन में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सुधा ठाकुर पुत्री चंद्रपाल जो पंत द्वीप पार्किंग में प्रसाद की दुकान करते हैं कि पुत्री जो रोजाना स्कूल जाती थी और उसके बाद शाम को ट्यूशन जाती थी । रोते बिलखते मां मंजू देवी ने बताया कि आज वह स्कूल नहीं गई लेकिन जब ट्यूशन का समय हुआ तो वह ट्यूशन जाने की जगह वह पांच नंबर ठोकर पर जहां पर संतों को जल समाधि दी जाती है वहां गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली पांच नंबर ठोकर भीड़ का जमावड़ा लगा लगा रहा लेकिन बालिका ने क्यों आत्महत्या की यह पता नहीं लग सका भाई द्वारा बताया गया कि उसने आत्महत्या करने से 1 घंटा पूर्व उसकी बहन से वार्ता हुई है वह बहुत अच्छी तरह से वार्ता कर रही थी लेकिन यह कारण नहीं पता लग सका कि उसने आत्महत्या क्यों की परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित कर दिया गया है पुलिस आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश कर रही है गंगा का तेज बहाव होने के कारण अभी तक बॉडी को निकाला नहीं जा सका है लेकिन सभी लोग वहीं पर खड़े डेड बॉडी को देखने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Post