Latest News

सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में उत्तर प्रदेश पूरी प्रतिबद्धता से तेजी से आगे बढ़ रहा है:योगी


प्रदेश में 2022 तक10700 मेगावाट क्षमता के सौर विद्युत परियोजनाओं के अधिष्ठान का लक्ष्य निर्धारित:मुख्यमंत्री

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बड़े पैमाने पर असीमित सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में उत्तर प्रदेश पूरी प्रतिबद्धता से तेजी से आगे बढ़ रहा है।प्रदेश में 2022 तक10700 मेगावाट क्षमता के सौर विद्युत परियोजनाओं के अधिष्ठान का लक्ष्य निर्धारित है।इसे युद्व स्तर पर कार्य करते हुए हासिल करने का प्रयास चल रहा है।यह बातें मुख्यमंत्री ने रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्ट मीट एंड एक्सपो,इन्वेस्ट-2020(थर्ड आर.ई. इन्वेस्ट)में मुख्यमंत्रियों के संबोधन सत्र में कहीं।सीएम योगी ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में 2017 में सौर ऊर्जा नीति प्रख्यापित की गई।इसके तहत सोलर पार्क की स्थापना व सौर ऊर्जा को थर्ड पार्टी विक्रय हेतु ओपन एक्सेस दिया गया है।कृषक सिंचाई के उपरान्त अतिरिक्त उत्पादित विद्युत का विकय राज्य की विधुत वितरण कम्पनी को कर सकेंगे। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 20000 निजी नलकूपों का सौर ऊर्जीकरण किया जाना लक्षित है।प्रदेश सरकार द्वारा निजी आवासीय एवं व्यवासायिक क्षेत्रों में ग्रिड संयोजित सोलर रूफटॉप परियोजनाओं की स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।निजी आवासीय क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है तथा नेट मीटरिंग प्राविधान है।प्रदेश में व्यवासायिक एवं निजी आवासीय क्षेत्रों में कुल 229 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टाप पावर प्लाण्ट की स्थापना करायी जा चुकी है।सीएम योगी ने कहा किप्रदेश में जैव ऊर्जा प्रोत्साहन कार्यकम संचालित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बायोफ्यूल से संबंधित उद्यम की स्थापना पर 15 से 25 प्रतिशत वित्तीय उपादान,10 वर्षों तक एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति तथा भूमि कय पर स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है

Related Post