घटिया सड़क निर्माण लेकर ठेकेदार के विरुद्ध हरिद्वार कोतवाली प्रभारी को तहरीर दी है


इन दिनों हो रहे स्थाई प्रकृति के कार्यो में जम कर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग तो हो ही रहा है निविदा में तय मनको का भी पालन नही किया जा रहा है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार कुंभ मेला 2021:में इन दिनों हो रहे स्थाई प्रकृति के कार्यो में जम कर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग तो हो ही रहा है निविदा में तय मनको का भी पालन नही किया जा रहा है इसी क्रम में खडखड़ी हरकी पौड़ी काली मन्दिर मार्ग अपर रोड बैंक ऑफ़ बड़ोदा के पास मनसा देवी रोप वे के पास नई बनने वाली सड़क जो की तार कोल से बनाई जा रही है अभी से उखड़ने लगी है इससे निकलने वाली बजरी से सैकड़ो दोपहिया वाहन चालक सड़क पर चोटिल हो रहे है साईट पर कोई लोक निर्माण विभाग का अधिकारी न होने के कारण महज लीपा पोती हो रही है आज इसी क्रम में प्रान्तीय उधोग व्यपार मंडल के जिला महा मंत्री संजय त्रिवाल ने लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अभियंता शिवानी जी से इसकी शिकायत की उन्होंने बताया की कोई देहरादून का वी के अग्रवाल नामका देकेदार है जो यह सड़क बनाने का कार्य कर रहा है उसको हमने उखड़ी सड़को को जनता की मांग पर पुनः बनाने का आदेश दे दिया है ।। लेंकिन प्रान्तीय उधोग व्यपार मंडल इसको कथित भ्र्ष्टाचार जन धन की हानि उत्तराखंड सरकार की बदनामी राष्ट के साथ धोखा धडी मानते हुए जन हित में शासन हित में आज इस ठेकेदार के विरुद्ध हरिद्वार कोतवाली प्रभारी महोदय को तहरीर दी है ताकि कुंभ मेले में सभी तरह के निर्माण पारदर्शी सरकार द्वारा तय मानको के अनुरूप टिकाऊ हो और जन धन की हानि को रोका जाये तहरीर में इस ढेकेदार के विरुद्ध जाँच कर राष्ट द्रोह जन धन की हानि का मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग के साथ ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई है ।।संजय त्रिवाल जिला महामंत्री प्रान्तीय उधोग व्यपार मंडल उत्तराखंड एव व्यापारी नेता अतुल चौहान

ADVERTISEMENT

Related Post