Latest News

जिलाधिकारी पौड़ी ने ठंड से बचने के लिए जिले में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए


जनपद क्षेत्रान्तर्गत शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 02 दिसम्बर, 2020, जनपद क्षेत्रान्तर्गत शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका पौड़ी/श्रीनगर/दुगड्डा तथा नगर पंचायत सतपुली/जौंक के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहरी के दौरान निराश्रित एवं असहाय/गृहविहीन व्यक्तियों को ठंड़ की प्रकोप से बचाने हेतु सार्वजनिक स्थानों जैसे धर्मशाला, रैनबसेरा, मुसाफिर खाना, पड़ाव, सराय, चैराह, रेल एवं बस स्टेशनों आदि पर अलाव जलाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही की गई व्यवस्था से संबंधित फोटोग्राफ्स आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी की ई-मेल आई.डी. पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

Related Post