Latest News

उत्तर प्रदेश के पुलिस थानों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की तैयारी


प्रदेश के पुलिस थानों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के पुलिस थानों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से यह सबसे मुफीद होंगे और लोगों को आसानी से वैक्सीन लगाई जा सकेगी।स्वस्थ विभाग अब पहले चरण के साथ दूसरे चरण के टीकाकरण की भी तैयारियों में जुटा हुआ है।सभी सरकारी अस्पतालों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी जरूरत के अनुसार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।फिलहाल अब इनकी सूची तैयार की जा रही है,जिसके मुताबिक टीकाकरण के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि पुलिस स्टेशन में भी टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post