Latest News

अगस्त्यमुनि द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिषन के अंतर्गत सोमवार को गणपति पैलेस निकट केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्यषाला


बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिषन के अंतर्गत सोमवार को गणपति पैलेस निकट केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्यषाला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 80 महिलाओं एवं किषोरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 जनवरी, 2021, बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिषन के अंतर्गत सोमवार को गणपति पैलेस निकट केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्यषाला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 80 महिलाओं एवं किषोरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यषाला की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि सुश्री शैली प्रजापति द्वारा की गयी। कार्यक्रम में षिल्पी भण्डारी, सांख्यिकीय सहायक द्वारा पोषण के पांच सूत्र, राष्ट्रीय पोषण मिषन की आवष्यकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। देवेष्वरी कुंवर, सुपरवाईजर द्वारा स्तनपान, कंगारु मदर केयर, टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गयी। मीनाक्षी सिंह, सुपरवाईजर द्वारा नन्दा गौरा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में चक्रधर सेमवाल, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं किषोरियों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित के0एल0 रडवाल, खण्ड षिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि द्वारा अपने वक्तव्य में कुपोषण को तोड़ने पर विषेष बल दिया गया साथ ही उनके द्वारा गर्भवती स्त्रियों को स्वयं का ध्यान रखने पर विषेष महत्व दिया गया। इस अवसर पर एक्सेल ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। अन्त में क्विज प्रतियोंगिता करवाई गई तथा सही उत्तर देने वाली 25 महिलाओं एवं किषोरियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्री चक्रधर सेमवाल खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि, श्री के0एल0 रडवाल खण्ड षिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि, शैली प्रजापति बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि, देवेष्वरी कुंवर सुपरवाईजर, हंसा ठगुन्ना सुपरवाईजर, षिल्पी सांख्यिकीय सहायक, श्री प्रमोद कुमार आर्य कनिष्ठ सहायक, सुमेदा, अंजू, अमिता, अनीता आंगनवाडी कार्यकत्रियां व आंगनवाडी सहायिकायें उपस्थित रहीं।

Related Post