Latest News

पौड़ी में भौतिक प्रगति तथा कोविड 19 वैक्सीनेशन द्वितीय चरण कार्यक्रम व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरूवार को विकास भवन सभागार, पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित व बीस सूत्रीय कार्यकम, योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति तथा कोविड 19 वैक्सीनेशन द्वितीय चरण कार्यक्रम व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 फरवरी, 2021, जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरूवार को विकास भवन सभागार, पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित व बीस सूत्रीय कार्यकम, योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति तथा कोविड 19 वैक्सीनेशन द्वितीय चरण कार्यक्रम व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए धीमी प्रगति वाले विभागों को विकास कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिये। लोनिवि, पेयजल निगम, सामुदायिक विकास, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग, पंचायत राज, राजकीय सिंचाई, निजी लघु सिंचाई आदि विभागों के कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए, संबंधित अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। जबकि बीस सूत्रीय टास्क फोर्स निरीक्षण कार्य के न्यून प्रगति पर कृषि एवं भूमि संरक्षण पाबो, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार, सेवायोजन अधिकारी लैंसडोन के स्पष्टकरण तलब करने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना तथा योजना स्थलों पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिससे निर्माण कार्यों की जानकारी अन्य लोगों को भी मिल सके। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को अपने पास डेटा डायरी रखने को कहा जिसमें विभागीय योजनाओं की अद्यतन सूचनाऐं अंकित हो। वहीं कार्यो के फोटोग्राफ्स एव वीडियों उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डा0 जोगदण्डे ने क्रमवार विभिन्न विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्र्रगति/कार्यों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कहा कि कार्यों को पूर्ण करने हेतु जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सके। उन्होने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों के विधुत विभाग के साथ अनुबंध कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि उद्योग विभाग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन कर लाभार्थी एवं संबंधित बैकर्स व रेखीय विभाग को कार्यशाला में आमंत्रित कर, समुचित जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने उक्त योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिये।

Related Post