Latest News

मन्जाकोट चौरास में अन्तराष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस मनाया गया


रा0इ0का0 मन्जाकोट चौरास में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस- विज्ञान चौपाल के तहत आज रा0 इ0 का0 मन्जाकोट चौरास में अन्तराष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस मनाया गया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी, रा0इ0का0 मन्जाकोट चौरास में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस- विज्ञान चौपाल के तहत आज रा0 इ0 का0 मन्जाकोट चौरास में अन्तराष्ट्रीय गौरैया संरक्षण दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। इसके अन्तर्गत स्पैरो हाऊस निर्माण, भाषण प्रतियोगिता, व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सुबोधनी देवी नें कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उनके द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्य क्रम विद्यालय स्तर पर संचालित होने से समाज को एक नयी दिशा मिलती है जिससे समाज में जागरुकता उत्पन्न होती है।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा किया गया, भंडारी द्वारा सभी लोगों को यह संदेश दिया गया कि हमें प्रकृति को बचाने के लिये आगे आना होगा। कार्यक्रम की सुरुआत करते हुए विज्ञान चौपाल के सदस्य मदन मोहन सिंह रावत द्वारा गौरैया संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण बिन्दु छात्र छात्राओं को बताये गये। कार्यक्रम के संयोजक डा0 अशोक कुमार बडोनी द्वारा विस्तृत रूप से गौरैया संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर रत्नाकरानन्द घिल्डियाल द्वारा घरो में गौरैया के लिये जगह बनाने पर जोर दिया गया। मनोज उनियाल व सुरेश चंद्र मैठानी द्वारा कहा गया कि गौरैया पारिस्थितिकी तन्त्र का महत्वपूर्ण जन्तु है व इसका संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य कलम सिंह रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण व हिमालय संरक्षण का आह्वान किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह रमोला, मनीष चमोली, सुभाष मलासी, पुष्पा चौहान, व अमिता नेगी आदि ने विचार व्यक्त किये।

Related Post