Latest News

मुख्यमंत्री के फोन पर हर की पौड़ी को बम ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार


आनन्द रावत प्राटोकॉल अधिकारी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के फैक्स संदेश के आधार पर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 890/19 धारा 506/186/290 भादवि का अभियोग मो0न0 7289924822 के धारक के विरुद्ध दिनांक 09/11/2019 को मा0 मुख्यमंत्री जी के मोबाईल पर हरकी पौडी हरिद्वार में बम ब्लास्ट करने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 10.11.19 को आनन्द रावत प्राटोकॉल अधिकारी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के फैक्स संदेश के आधार पर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 890/19 धारा 506/186/290 भादवि का अभियोग मो0न0 7289924822 के धारक के विरुद्ध दिनांक 09/11/2019 को मा0 मुख्यमंत्री जी के मोबाईल पर हरकी पौडी हरिद्वार में बम ब्लास्ट करने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग की विवेचना 1030नि0 प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गयी और मामले की गम्भीरता को देखते हये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध हरिद्वार के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी प्रभारी 30नि0 राजीव चौहान को मोबाईल न0 7289924822 का लोकेशन ट्रेस करने व अन्य सूचनाएं एकत्रित करने हेत कहा गया तो 0एसओजी प्रभारी दवारा उक्त मोबाइल का आज का लोकेशन सुबह के समय विष्णघाट व उसके पश्चात बिल्केश्वर कालोनी के आसपास बताया गया इस पर विष्णुघाट क्षेत्र एवं बिल्केश्वर कालोनी में संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चैकिंग की गयी तो बिल्केश्वर मन्दिर के गेट पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया जिसने अपना नाम पता केशवानन्द पुत्र विधादन निवासी ग्राम आन्ताखोली तहसील चाकीसैण्ड पट्टी कण्डारस्यू जिला पौडी गढवाल हाल एमटी कालोनी प्रेम नगर देहरादून बताया इसकी जामा तलाशी पर मोबाइल नम्बर 7289924822 जो इस अभियोग की घटना में प्रयुक्त मोबा0 नम्बर पाया गया बरामद हुआ। पूछने पर इसके द्वारा बताया गया कि मैने ही अपने इस मोबाईल फोन से दिनांक 09.11.19 को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को हरकी पैड़ी पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। इसके बैग में कोई अवैध/आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी। पछताछ पर इसके दवारा बताया गया कि मैं वर्ष 2016 में अपना आधार कार्ड न बन पाने के कारण पौडी में माननीय मुख्यमन्त्री जी के जनता दरबार में गया था और उचित कार्यवाही न होने पर मैने गुस्से में दिनांक 17.02.16 को थाना श्रीनगर पर फोन करके कहा था कि मेरा आधार कार्ड न बनने पर मैं मुख्यमन्त्री जी की नुकसान पहुंचा दूंगा। उसके बाद पुलिस द्वारा मुझे लुधियाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था करीब 01 साल सजा काट कर बाहर आया उसके पश्चात इलाहाबाद चला गया करीब 01 सप्ताह पहले हरिद्वार आ गया लेकिन मेरे पास अपना कोई पहचान पत्र न होने के कारण मुझे काम स्थायी रूप से नहीं मिल पा रहा था और प्याडी मजदूरी कर रहा था जिससे काफी व्यथित हो गया था इसी कारण मैने माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के मोबाइल नम्बर की जानकारी दिनांक 09.11.19 को हरकी पैडी में बम ब्लास्ट की बात कह दी थी। अब तक की गयी जानकारी में यह भी पाया गया कि के घर में उसकी पत्नी व तीन बच्चे है लेकिन लगभग 2 साल में उनसे कोई सम्पर्क नही है तथा गांव में प्रधान सहित कुछ अन्य लोगों से विवाद चल रहा है। यूरिधारा 506/186/290 भादवि में सात वर्ष कम की सजा है इस कारण अभियुक्त को धारा 47 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया। अभि0 अपनी पारिवारिक व्यक्तिगत परिस्थितियों से व्यथित प्रतीत होता। जिसकी कॉउसलिंग किये जाने की आवश्यकता है। अतः अभियुक्त की समस्याओ के सम्बन्ध में यथोचित कार्यवाही के प्रयास किये जायेगें।

Related Post