Latest News

पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी, जो हिन्दू धर्म के बहुत बड़े प्रचारक है:सीएमओ.


हरिद्वार द्वारा श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सको, अधिकारियों तथा श्री स्वामी भूमानन्द काॅलेज आॅफ नर्सिंग के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को ‘आओ गड़े संस्कारवान पीढ़ी’ नामक शीर्षक के बारे में बताया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 12 नवम्बर, 2019 को मुख्य चिकित्सा अधीकारी, हरिद्वार द्वारा श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के चिकित्सको, अधिकारियों तथा श्री स्वामी भूमानन्द काॅलेज आॅफ नर्सिंग के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को ‘आओ गड़े संस्कारवान पीढ़ी’ नामक शीर्षक के बारे में बताया । नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती एस.एंग्यारकन्नी के सानिध्य में उक्त कार्यक्रम काॅलेज के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुआ । इस शुभ अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, शंकरं शकराचार्य अनन्तश्री विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ जी महाराज ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनमानस को अपनी हार्दिक शुभकामना दी और साथ ही साथ कार्तिक पूर्णिमा की भी शुभकामना दी । मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती सरोज नैथानी, सी.एम.ओ., हरिद्वार ने गायत्री मन्त्र का उच्चारण कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मन्त्रमुग्ध किया और कार्यक्रम को आगे की ओर बढाते हुए स्त्रियों के गर्भधारण के बारे में विस्तुत रुप से बताया । उन्होंने पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य जी, जो हिन्दू धर्म के बहुत बड़े प्रचारक है, ने हिन्दू धर्म के 16 संस्कार का पालन करते हुए मनुष्य अपना जीवन कैसे यापन कर रहा है के सम्बन्धी जानकारी भी दी । इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सी.एम.एम.ओ. आफिस से श्री नीरज गुप्ता, श्री पी.के. गुप्ता तथा श्री स्वामी भूमानन्द अस्पताल के संयुक्त सविच, श्री देवराज सिंह तोमर, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आकाश जैन, सर्जन, डाॅ. आर.एस. प्रसाद, फिजीसियन, डाॅ. नितिन वर्मा, डाॅ. ए.के. सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डाॅ. शिल्पा शर्मा, आर्थोपेडिक्स, डाॅ. मौसम जैफरीन, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. सैलोनी बस्सी तथा श्री स्वामी भूमानन्द नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्या, श्रीमती एस.एंग्यारकन्नी, उप-प्रधानाचार्या, श्रीमती रुचि चैहान, प्रोफेसर डाॅ. अंजना विलियम्स, श्रीमती निधी, तोमर एवं अध्यापक-अध्यापिकायें, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे ।

Related Post