Latest News

हरिद्वार प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने सरकार के खिलाफ डमरू बजाकर किया प्रदर्शन


प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने सरकार के खिलाफ डमरू बजाकर किया प्रदर्शन जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सभी को एक सम्मान लेकर चले क्योंकि व्यापारी भी कोई अमीर नहीं है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल ने सरकार के खिलाफ डमरू बजाकर किया प्रदर्शन जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार सभी को एक सम्मान लेकर चले क्योंकि व्यापारी भी कोई अमीर नहीं है वह रोज गड्ढा खोदता हैं और पानी पीता हैं व्यापारियों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। क्योंकि व्यापारी पिछले 2 साल त्रस्त हैं हरिद्वार का ही नहीं पुरे उत्तराखण्ड का व्यापार चौपट हो गया हैं और लॉकडाउन की एक बड़ी मार से व्यापारी रोड पर आ गया हैं हरिद्वार एक ऐसा शहर हैं जो सिर्फ यात्रियों पर ही निर्भर रहता हैं व्यापारी अपने घर का खर्चा कैसे चलाएं वह अपने बच्चों की फीस भी जमा करता हैं पानी का बिल भी जमा करता हैं टैक्स भी जमा करता हैं ऐसी महामारी में वह कहां से यह सब चीजें पूरी करेगा त्रिवाल ने कहा की सरकार को व्यापारी के सभी तरह की बिल माफ करे और व्यापारियों को राहत पैकेज दे व्यापारी के साथ ही सरकार इस तरह का रवैया अपना रही हैं सारी बंदिशे व्यापारियों के ऊपर ही क्यों लागू की जारी रही हैं सरकार से निवेदन हैं व्यापारियों के और ध्यान दे श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार महामंत्री अतुल चौहान ने कहा कि व्यापारी हर तरह से सरकार की मदद करता है चाहे वह टैक्स के रूप में हो बिजली का बिल हो पानी का बिल हो ऐसी तमाम सहायता के लिए सरकार से व्यापारी मांग करते आ रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की हैं ज्ञात रहे की कोविड 19 के चलते पहले ही सामान्य वर्ग की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई हुई है।व्यापारी भी सरकार से आर्थिक अनुदान की मांग करते आ रहे हैं अपेक्षा बढ़ गई हैं विरोध करने वालों: अमन शर्मा, मधुसूदन शर्मा, आयुष पाराशर, सागर सक्सेना, अजत रावल, सुनील कुमार, सुरेश शाह, सूरज कुमार आशिष रावत, सुभम अग्रवाल, बिट्टू सांई, संजीव सक्सेना, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Post