Latest News

पतंजलि युवा भारत हरिद्वार के तत्वावधान में नि:शुल्क जड़ी-बूटी वाला पौधा लगाने का कार्यक्रम


नि:शुल्क जड़ी-बूटी वाला पौधा लगाने का कार्यक्रम झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित बैक आफ इंडिया के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा के बाउंड्री में किया गया। इस अवसर पर योग प्रचारिका सुषमा सुमन तथा युवा भारत के जिला प्रभारी प्रदीप सुमन ने पौधारोपण किया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

विकास शर्मा, हरिद्वार 27 जून पतंजलि युवा भारत हरिद्वार के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नि:शुल्क जड़ी-बूटी वाला पौधा लगाने का कार्यक्रम झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित बैक आफ इंडिया के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा के बाउंड्री में किया गया। इस अवसर पर योग प्रचारिका सुषमा सुमन तथा युवा भारत के जिला प्रभारी प्रदीप सुमन ने पौधारोपण किया। मौके पर आलोक सिन्हा ने कहा कि धरती पर जीवन के लालन-पालन के लिए पेड़-पौधे प्रकृति का सुंदर उपहार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ हवा और पर्यावरण संतुलन के लिए अच्छे पौधे लगाने चाहिए। इस तरह मनुष्य को हवा, पानी, प्रकाश, भूमि और पेड़, जंगल की जरूरत पूरी होती है।

Related Post