Latest News

कांवड मेला प्रतिबन्धित होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरिद्वार एंव एसएसपी हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल को किया ब्रीफ


आवगत कराया गया कि कोई शिव भक्त भूल वश अगर बोर्डर पर प्रवेश कर जाता है तो उसे ससम्मान समझा बुझाकर उसी स्थान से वापस करवाया जाये|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ब्रीफ- कोविड 19 की तीसरी लहर के दृष्टीगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा आगामी कांवड़ मेला 2021 को प्रतिबन्धित किया गया है जिस हेतु जनपद की जनपद की सीमाओं एंव हरकी पैड़ी एंव अन्य घाटों में शिव भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध किया गया है। जिस हेतु उक्त स्थानों पर शान्ति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदों एंव गैर जनपदों से नियुक्त किये जाने वाले पुलिस बल / प्रशासन के अधिo / कर्म० को आज सी० रवि शंकर जिलाधिकारी हरिद्वार एंव सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस० एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा संयुक्त रूप से कमल दास कुटिया यातायात पुलिस लाइन में भली भांति ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रशासन / पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण अपनी अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करेंगे, बोर्डरों पर समस्त प्रशासन / पुलिस बल आपसी समन्वय बनाते हुए किसी भी प्रकार से शिव भक्तों को जनपद में प्रवेश नहीं होने देंगे, साथ ही सीमावर्ती जनपदो की बोर्डरो पर नियुक्त पुलिस बल से भी सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आवगत कराया गया कि कोई शिव भक्त भूल वश अगर बोर्डर पर प्रवेश कर जाता है तो उसे ससम्मान समझा बुझाकर उसी स्थान से वापस करवाया जाये जिससे कि किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे - कोई भी पुलिस अधिकारी / कर्मचारी अपनी ड्यूटी प्वांइट नहीं छोडेगें, किसी भी प्रकार से शान्ति व्यवस्था प्रभावित होती है तो उसकी सूचना तत्काल जोन / सेक्टर प्रभारी को दें जिससे कि मौके पर ही समस्या का समाधान किया जा सके। सभी पुलिस बल निर्धारित वर्दी धारण कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद बने रहेंगे, सम्बन्धित जोनल / सेक्टर प्रभारी निरन्तर अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये पुलिस बल को ब्रीफिंग करते रहेंगे व आपस में महत्पूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहेंगे जनपद सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को बारीकी से चेक किया जाये किसी भी प्रकार से स्थानिय आम जनता को बेवजह न रोका जाया तथा सभी आने-जाने लोगो से कोविड 19 के नियमो का पालन किये जाने हेतु विभिन्न माध्यमो से अपील करते रहे।

Related Post