Latest News

रुद्रप्रयाग में शहीदों की स्मृति मे 22वीं कारगिल दिवस को षौर्य दिवस के रूप मे श्रद्धापूर्वक मनाया


वर्ष 1999 मे हुए कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति मे 22वीं कारगिल दिवस को षौर्य दिवस के रूप मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कोविड-19 को देखते हुये सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये मुख्य कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 26 जुलाई, 2021, वर्ष 1999 मे हुए कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति मे 22वीं कारगिल दिवस को षौर्य दिवस के रूप मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कोविड-19 को देखते हुये सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुये मुख्य कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह(से0नि0) विभिन्न विभागों के अधिकारियांे, जनप्रतिनिधियांे व भूतपूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जनपद के नायक शहीद सुनील दत्त काण्डपाल, राईफलमैन शहीद भगवान सिंह व नायक शहीद गोविन्द सिंह के चित्रों पर पुश्पाजंलि अर्पित किये गये। कारगिल शहीदों की पुण्यात्मा की षांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक कठिन परिस्थितियांे में भी सीमाआंे पर देश की रक्षा कर रहे हैं, हम उनके परिजनों को सम्मान दें साथ ही सैनिकों का कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता से पूर्ण करना चाहिये। जिन वीर सैनिकों ने देष की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। हम सभी को देष के प्रति समर्पण का भाव जिन्दा रखना होगा। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में परियोजना निदेषक रमेश चन्द्र, परियोजना अर्थशास्त्री एम.एस.नेगी, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, कृशि, सेवायोजन, समाज कल्याण, युवा कल्याण, पी.एम.जी.एस.वाई. सहित जनपदीय स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post