Latest News

हरिद्वार पंतदीप स्नान घाटों पर लाखों की कीमत से बने चेंजिंग रूम 32 रुपए किलो कबाड़ी को बेचे, भ्रष्टाचार का मामला


पंतदीप स्नान घाटों पर कुंभ के दौरान कुंभ योजना से महिलाओं के कपड़े चेंज करने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूमों को अधिकारियों की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार के चलते पंतदीप स्नान घाटों पर कुंभ के दौरान कुंभ बजट से महिलाओं के कपड़े चेंज करने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूमों को अधिकारियों की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार के चलते 32 रुपए किलो रुड़की मंगलौर के कबाड़ीओं को पंतदीप घाट के सभी चेंजिंगरूमों को बेचा गया है 32 रुपए किलो रुड़की मंगलौर के कबाड़ीओं को पंतदीप घाट के सभी चेंजिंगरूमों को बेचा गया है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार पंतदीप स्नान घाटों पर कुंभ के दौरान कुंभ योजना से महिलाओं के कपड़े चेंज करने के लिए बनाए गए चेंजिंग रूमों को अधिकारियों की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार के चलते 32 रुपए किलो रुड़की मंगलौर के कबाड़ीओं को पंतदीप घाट के सभी चेंजिंगरूमों को बेचा गया है पता जब लगा जब घाट पर लगे चेंजिंग रूमों को कबाड़ी स्नान घाटों पर लगे चेन्जिंगरूमों को तोड़ रहे थे इसको लेकर जब पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल नगर आयुक्त जय भारत व सिंचाई विभाग के अधिकारी जानना चाहा तो इसको लेकर किसी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं थी चेंजिंग रूमों को तोड़ने वाले कबाड़ीयों से जानना चाहा कि इन चेंजिंग रूमों को क्यों तोड़ा जा रहा है तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने ही इन चेंजिंग रूमों को 32 रुपए किलो के हिसाब से हमें बेच दिए हैं जब इन कवाड़ियों से पूछा गया कि आपने किस विभाग से इन चेंजिंग रूमों को तोड़ने की एनओसी ली है तो यह कबाड़ी चुप हो गए और किसी टाटा के अधिकारी से बात कराने लगे फोन पर बात करने वाला अधिकारी कह रहा था कि हमने अधिकारियों से एनओसी ली हुई है जब उस अधिकारी से एनओसी की मांग की तो उनके पास कोई एनओसी नहीं थी अब आप समझ सकते हैं लाखों रुपए लगाकर बनाए गए चेंजिंग रूमों को भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से इन चेंजिंग रूमों को लोहे के भाव बेचा जा रहा है और इसकी जानकारी किसी अधिकारी या विभाग को नहीं है अगर आज इन चेंजिंग रूमों का संज्ञान नहीं लिया होता तो कबाड़ीयो से मिलकर भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेबे भर चुके होते जबकि इन चेंजिंग रूमों के ऊपर हरिद्वार कुंभ के बोर्ड लगे हुए थे उसके बावजूद भी कोई भी प्राइवेट कंपनी इन चेंजिंग रूमों को कैसे बेच सकती है .. क्या अब संबंधित अधिकारी इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करेंगे यह एक सोचने का विषय है. ?

Related Post