Latest News

रुद्रप्रयाग में वैक्शीनेशन हेतु स्थापित हुआ हेल्पलाइन नंम्बर


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने टीकाकरण हेतु विकास खण्ड वार गांवों की सूची तैयार करते हुए शत-प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 31 जुलाई, 2021, वैक्शीनेशन हेतु स्थापित हुआ हेल्पलाइन नंम्बर जनपद में शत-प्रतिशत कोविड-वैक्शीनेशन को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने टीकाकरण हेतु विकास खण्ड वार गांवों की सूची तैयार करते हुए शत-प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही वैक्शीनेशन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोविड-वैक्शीनेशन की पहली डोज शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु एन.एच.एम. से अतिरिक्त कार्मिकों को तैनात करें। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न केन्द्रों में टीकाकरण करने आये लोगों की संख्या सहित वैक्शीनेशन न कराने वाले लोगों की कारण सहित सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराने को कहा। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.के.शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (31 जुलाई) को जनपद के कुल 71 केन्द्रों में वृहद स्तर पर वैक्शीनेशन अभियान चलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बेहतर परिणाम की आशा जताई। किसी कारणवश टीकाकरण से छूटे लोगों के लिए कन्ट्रोंल रूम नम्बर 6397394474 जारी कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्शीनेशन से वंचित व्यक्ति उक्त नम्बर पर कार्यालय समय (सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे) तक सम्पर्क कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त समय में व्हाट्स एप के माध्यम से मैसेज भी किया जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्शीनेशन हेतु प्रेरित करने के लिए सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इस सप्ताह वैक्शीनेशन की पहली खुराक शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य देने, वैक्शीनेट हुए गांवों को प्रधान व आशा के माध्यम से प्रमाण-पत्र निर्गत करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Related Post