Latest News

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जाने वाले आवासों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जाने वाले आवासों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही छूटे हुए पात्र लोगों के नाम सूची में दर्ज करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 14 अगस्त, 2021, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने गुरुवार को विकास खंड अगस्त्यमुनि के बावई गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जाने वाले आवासों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही छूटे हुए पात्र लोगों के नाम सूची में दर्ज करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों हेतु चलाए जा रहे क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रामीणों को विकास हेतु बनी सरकारी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों सेे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। साथ ही कहा कि ग्रामीण अपनी बंजर पड़ी भूमि का सदुपयोग करते हुए उसे आजीविका हेतु उपयोग में लाएं। न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को मनरेगा, राज्य वित्त, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का सुझाव दिया। गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को छूटे हुए पात्र लोगों का नाम सूची में दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही गांव के मुख्य पैदल मार्ग में अनावश्यक बह रहे पानी का उचित प्रबंध करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बावई श्रीमती देवेश्वरी देवी, खंड विकास अधिकारी श्री चक्रधर सेमवाल, राजस्व उपनिरीक्षक गंभीर सिंह गुसांई, श्रीमती निर्मला पटवाल,, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र मोहन घिडियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती रजनी गुसांई सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post