Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी टीकाकरण का पहला लक्ष्य हासिल किन्तु चुनौतियां अभी कम नहीं


जिलाधिकारी मनुज गोयल ने इस बाबत स्वास्थ्य महकमें को व्यापक तैयारियां करने के साथ-साथ द्वितीय डोज से वंचित रह गये लोगों को टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की सलाह दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 सितंबर, 2021, कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले जनपद रुद्रप्रयाग को अब दूसरे डोज की लक्ष्य प्राप्ति के लिए युद्ध स्तर पर जुटना होगा, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने इस बाबत स्वास्थ्य महकमें को व्यापक तैयारियां करने के साथ-साथ द्वितीय डोज से वंचित रह गये लोगों को टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की सलाह दी। मालूम हो कि पूरे देश मे गिने चुने जनपदों ने ही कोविड-19 प्रथम डोज के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसमें रूद्रप्रयाग जनपद भी सुमार है, स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण के लिए जनपद का लक्ष्य 164152 निर्धारित था जिसमंे 2661 हेल्थ केयर वर्कर 2934 फ्रंटलाइन वर्कर 59363 पंैतालीस प्लस व 104789 अठारह प्लस आयु वर्ग के सम्मिलित थे, इसके सापेक्ष 164721 लोगों को पहली डोज का टीकाकरण करवाया गया, जो शतप्रतिशत लक्ष्य से अधिक उपलब्धि को दर्शाती है, द्वितीय डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अद्यतन 55503 टीकाकरण ही हुआ है, यानि अभी हम करीब 33 प्रतिशत उपलब्धि पर हैं। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड टीकाकरण द्वितीय डोज की समीक्षा करते हुए पहले डोज की लक्ष्य पूर्ति पर संतोष जताते हुए द्वितीय डोज से वंचित हर पात्र व्यक्ति को टीकाकरण करने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही घातक हो सकती है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कोविड टीकाकरण की रिपोर्ट तलब करते हुए बताया कि 23 टीमें टीकाकरण मे जुटी हंै, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दांे सी0एच0सी0, एवं सब सेटरांे व जनता की मांग पर पंचायतघरों अथवा अन्य केन्द्रों पर काम कर रहे हैं।

Related Post