Latest News

रूद्रप्रयाग जिला पंचायत की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, अधिकारी समस्याओं का तत्परता से करें निराकरण: शाह


जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं पर गहनता से चर्चा हुई। तथा विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 15 सितम्बर, 2021, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं पर गहनता से चर्चा हुई। तथा विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने सदन में उठाए गए जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश देते हुए पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने जलागम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत सदस्यों से बैठक पूर्व ही उनके क्षेत्र की शिकायतों को संबंधित विभाग को लिखित रूप से अवगत कराने की अपील की, ताकि विभागीय अधिकारी बैठक के दौरान उनकी शिकायतों से संबंधित सभी जानकारी व तथ्यों के साथ उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा सकें। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों द्वारा मनरेगा अंतर्गत बनाए गए जाॅब कार्डों को लेकर आई रही विषमताओं को लेकर न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टरवार शिविर आयोजित करने तथा सोशल आॅडिट की सूचना संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने तथा जनपद के अंतर्गत सड़कों की स्थिति के बारे में प्रत्येक सप्ताह आख्या प्रस्तुत करने को कहा।

Related Post