Latest News

भगवान श्रीचंद्र की 527 वीं जयंती महोत्सव कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।


श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन राजघाट कनखल में उदासीन सम्प्रदाय के ईस्ट देव आचार्य भगवान श्रीचंद्र की 527 वीं जयंती महोत्सव कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन राजघाट कनखल में उदासीन सम्प्रदाय के ईस्ट देव आचार्य भगवान श्रीचंद्र की 527 वीं जयंती महोत्सव कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम संतों ने सुबह चंद्राचार्य चौक पर पहुंचकर भगवान श्रीचंद्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया। इसके बाद अखाड़े में अभिषेक कर आरती पूजन किया। धर्मनगरी के तमाम संत महापुरुषों ने भगवान श्रीचंद्र को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि उदासीन सम्प्रदाय के आचार्य भगवान श्रीचंद्र संत समाज के प्रेरणास्रोत थे। स्वदेश प्रेमी व संत समाज के गौरव थे। उन्होंने अपनी अद्वितीय एवं अतुलनीय विद्वता से समाज का मार्गदर्शन कर समरसता का संदेश दिया। युवा अवस्था में ही सम्पूर्ण विश्व का भ्रमण कर अखंड साधना आत्मदर्शन और धर्मसेवा के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर मानव सेवा को सदैव तत्पर रहना चाहिए। क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कोठारी महंत दामोदर दास ने कहा कि भगवान श्रीचंद्र ने सदैव अपने जीवनकाल में समाज को शिक्षित कर भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का संदेश दिया। संतों के सानिध्य में ही व्यक्ति के उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। जिससे वह संस्कारवान बनकर स्वयं को सबल बनाता है और सत्कर्मों की ओर अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि श्रीचंद्र भगवान ने समाज में अज्ञानता को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाया। कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर मानव समरसता का वातावरण बनाया। उनके आदर्शो पर चलकर संत समाज लोक कल्याण के कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी परंपराएं कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए निभाई गई।इस मौके पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्माणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, भारत माता मंदिर के प्रबंधक महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर संतोषानंद, कारोबारी महंत सत्यानंद, शिव चंद्र दास, महंत विनोद गिरी (हनुमान बाबा) मेयर अनिता शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, बाबा हठयोगी, स्वामी दुर्गादास महामंडलेश्वर कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतना नंद, महामंडलेश्वर स्वामी भगवत, कोठारी जयेंद्र मुनि, कारोबारी सत्यानंद, कोठारी दर्शन दास, कारोबारी मुरली दास, कारोबारी बलवंत दास, कोठारी निरंजन दास, कारोबारी गोविंद दास, कोठारी प्रेमदास, कारोबारी ब्रह्म मुनि, केवल्या नंद, स्वरूप, महंत शंकरानंद, महंत गंगादास, नेताप्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, राजेश शिवपुरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, डा नारायण पंडित, सागर झा, सुमित लखेड़ा

Related Post