Latest News

पौड़ी में अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला एवं हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया


विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सतत् विकास लक्ष्य एस.डी.जी. कार्ययोजना डाटा इको सिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला एवं हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 अक्टूबर, 2021, विकास भवन सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सतत् विकास लक्ष्य एस.डी.जी. कार्ययोजना डाटा इको सिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर कार्यशाला एवं हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें रेखीय विभागीय अधिकारी ने प्रतिभाग कर, सफल एक्शन प्लान बनाने की जानकारी से रूबरू हुए। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 मनोज पंत, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा0 डी सी बडोनी व अन्य द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यालयों की संचालित योजनाओं से आम जन को कैसे लाभविन्त करें, इसके लिए लक्ष्य निर्धारित होना आवश्यक है। जिससे लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। कहा कि 2030 तक उत्तराखंड को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 17 विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित कार्यशाला में कहा कि बेहतर अधिकारी व कार्यालय वही होता है जो अपने कार्यों के साथ-साथ अपने कार्य का आउटपुट पर भी नजर बनाए रखते है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को कैसे लाभविन्त करें, इसके लिए लोगों को जागरूकता व प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कृषि तथा उद्यान विभाग के पास प्रतिवर्ष जनपद में कितना अनाज हो रहा था अगले वर्ष के लिए कितना स्टाक रखा गया है की रिपोर्ट होनी जरूरी है। जिससे जनपद में हो रही धान आदि फसल की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य के भारी वर्षा या कम वर्षा होने से फसल खराब न हो इसके लिए लोगों को अगले वर्ष के लिए धान स्टाक रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान या अन्य लोग एक ही कार्य पर निर्भर नहीं रहता है, उन्हें अन्य योजनाओं से भी लाभविन्त करें। जिससे उनकी आय में बेहतर इजाफा मिल सकेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक लोग जागरूक नहीं हो जाते तब तक जनपद के विभिन्न स्थानो में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अपने-अपने कार्यों की मॉनिटरिंग भी करें, जिससे कार्यों की जानकारी मिल सकेगी।

Related Post