Latest News

गोविन्द नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मागदर्शन में ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वाधान में गोविन्द नगरए ऋषिकेश में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेशए 3 दिसम्बर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मागदर्शन में ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वाधान में गोविन्द नगरए ऋषिकेश में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चंड़ीगढ़ से आये एम डी मेडिसिन और डायबिटीज विशेषज्ञोंए चिकित्सक तथा सीमा डेन्टल काॅलेजए ऋषिकेश से दंत रोग विशेषज्ञों ने अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान की। गोविन्द नगरए ऋषिकेश में 10 से 2 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सा़थ ही परमार्थ निकेतन द्वारा समुदाय के लोगों के लिये विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। अब तक 140 से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया। इस शिविर में विशेष रूप से सामान्य रोगों के साथ पाचनए जोड़ो का दर्दए सर्दी.खांसीए श्वास रोगए तनावए डायबिटीजए बीपी और दंत रोग से संबंधित बीमारियां अधिक पायी गयी। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के साथ ही जीवा के सेनिटेशन और हाइजीन विशेषज्ञों ने बच्चों में स्वच्छता की आदतों को विकसित करने के लिये 30.30 मिनट के स्वच्छता सेशन का आयोजन किया तथा शार्ट फिल्मों के माध्यम से स्वच्छ रहने का संदेश दिया। बच्चों के विशेष योग सत्र का आयोजन योगाचार्य की देखरेख में किया गया। योगाचार्य द्वारा जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिये तथा दैनिक जीवन के तनाव को कम करने के लिये विशेष आसन और ध्यान की विधाओं की जानकारी दी तथा अभ्यास भी करवाया गया। स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में सुश्री गंगा नन्दिनी त्रिपाठीए रूचि रायए डा विवेक सभरवालए डा नीधि मलहोत्राए डा आकृतिए डा बसंत कौरए डा शिवांशए डा शोभितए डा यूविकाए डा ऋचि सीमा डेन्टल कालेजए सुखनूर कौर ओबेरायए मनीषा शर्माए राकेश रोशनए रामचन्द्र शाहए सत्यवीर सिंह राठौरए राजेश चन्द्राए किशोर भट्टए आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post