Latest News

विधानसभा क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 182 पोलिंग पार्टियों के 728 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण


विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 182 पोलिंग पार्टियों के 728 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 04 फरवरी 2022, विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 182 पोलिंग पार्टियों के 728 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान संपन्न किए जाने वाले दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का निराकरण भी किया गया। साथ ही सभी कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाने गई और मतदान कार्मिकों से पोस्टल वैलेट हेतु आवेदन भी लिए गए।

Related Post