Latest News

पौड़ी, ’’नए मतदाताओं के अलावा बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा मतदान का उत्साह’’


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज मतदान दिवस पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण भी किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 14 फरवरी, 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज मतदान दिवस पर लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वे राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल पोलिंग बूथ पहुंचे जहां स्कूली छात्राओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इसी तरह मतदान दिवस पर आ रहे दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता करनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पोलिंग बूथों पर भी छात्राएं निरंतर रूप से बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सेवा में जुटी हुयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर जाकर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर किसी भी प्रकार की परेशानियां हो उसके लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। कहा कि अपने साथ अन्य लोगों को भी साथ लेकर आये तथा इस मतदान त्यौहार को सफल बनाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल निरीक्षण के दौरान वहां दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की सेवा में जुटे छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इसी तरह के कार्य से अन्य लोगों को भी प्ररेणा मिलती है। छात्राओं द्वारा मतदान केंद्र में आ रहे बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर, बैसाखी सहित अन्य माध्यम से मतदान केंद्र तक पहुंचाने की सेवा में जुटे हुए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में 90 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता कबूतरी देवी, जखेटी में 82 वर्षीय शांति देवी द्वारा मतदान किया गया। इसके अलावा जनपद के विभिन्न बूथों पर भी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपना मत का प्रयोग किया गया। जनपद के समस्त बूथों पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण की गई है, जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

Related Post