Latest News

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से तिरंगा रैली निकाली


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा रैली को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या व संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवी प्रसाद त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 13 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा रैली को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या व संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवी प्रसाद त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह तिरंगा रैली रामकृष्ण मिशन से शंकराचार्य चौक तुलसी चौक शिव मूर्ति चौक अपर रोड हर की पैड़ी होते हुए भीमगोड़ा तक निकाली गई रैली में हाथों में तिरंगा लिए हुए सैकड़ों की तादाद में पैदल साइकिल और मोटरसाइकिल सवार शामिल रहे सभी भारत माता की जय के नारे लगाते हुए नजर आए इससे पूर्व आचार्य बालकृष्ण महाराज ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के साथ हम नए भारत का निर्माण देख रहे हैं आज हमारा देश तेजी से विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विश्वव्यापी अभियानों से भारत आज विश्व में प्रमुख स्थान रखता है विश्व के सभी राष्ट्र आज भारत की बात को पहले मानते हैं पहले सुनते हैं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पंड्या ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अपने देश की 75 वी वर्षगांठ मना रहे हैं इसके साथ ही हमारी व्यवस्था तेजी से बदलती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में विश्व में एक चुनौती बनकर उभर रही है इस दौरान रामकृष्ण मिशन के सचिव विश्वेश्वरनंद महाराज ने भी अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को देश के प्रत्येक नागरिक को उत्सव की तरह मनाना चाहिए।

Related Post