Latest News

होंडा अमेज़ ने कुल 5 लाख कारें बेचने की उपलब्धि हासिल की


भारत में प्रीमियम कारों का उत्‍पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने आज घोषणा की है कि इसकी लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज़ ने 2013 में अपनी पहली पेशकश के बाद से 5 लाख यूनिट्स की संचयी आधार पर बिक्री की है। यह कार अभी अपने दूसरे जनरेशन वर्जन में है और इसने भारत के एंट्री सेडान सेगमेंट में मजबूत स्थिति बनाई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून, 07 सितंबर, 2022: भारत में प्रीमियम कारों का उत्‍पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने आज घोषणा की है कि इसकी लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज़ ने 2013 में अपनी पहली पेशकश के बाद से 5 लाख यूनिट्स की संचयी आधार पर बिक्री की है। यह कार अभी अपने दूसरे जनरेशन वर्जन में है और इसने भारत के एंट्री सेडान सेगमेंट में मजबूत स्थिति बनाई है। निजी खरीदारों के बीच इसका ब्राण्‍ड स्‍टेटस पसंदीदा है। अमेज़ अभी एचसीआईएल का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला मॉडल है, जिसकी कंपनी की बिक्री में 40% से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी है। भारत केंद्रित कार होने के नाते, मेड इन इंडिया अमेज़ राजस्‍थान में स्थित होंडा के तापुकारा प्‍लांट में बनती है और घरेलू और विभिन्‍न देशों के निर्यात बाजारों में भी इसकी बिक्री की जाती है। अपने बोल्‍ड डिजाइन, सुव्‍यवस्थित और काफी जगह वाले इंटीरियर्स, ड्राइविंग के बेहतरीन परफॉर्मेंस, उन्‍नत फीचर्स और सुरक्षा की टेक्‍नोलॉजीस के साथ “वन क्‍लास अबॅव सेडान’’ के तौर पर विकसित और डिजाइन की गई, होंडा अमेज़ ने युवा और आकांक्षी खरीदारों की एक मजबूत ग्राहक संख्‍या तैयार की है। इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया लि. के प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री ताकुया सुमुरा ने कहा, “होंडा अमेज़ की 5 लाख कारें बेचने की उपलब्धि हासिल करना हमारे लिये गर्व का क्षण है। इस ब्राण्‍ड के लिये हमारे ग्राहकों ने जो प्‍यार और अपनापन दिखाया है, उसके लिये हम उनका धन्‍यवाद करते हैं और लगातार सहयोग के लिये अपने पार्टनर्स को भी धन्‍यवाद देते हैं। होंडा अमेज़ भारत में हमारा रणनीतिक एंट्री मॉडल और हमारे व्‍यवसाय का मुख्‍य स्‍तंभ है। बड़े और छोटे, दोनों शहरों में इसकी लोकप्रियता और स्‍वीकार्यता साबित करती है कि यह प्रीमियम सेडान न केवल ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक है, बल्कि उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर है।” उन्‍होंने आगे कहा, “हम सबसे नई टेक्‍नोलॉजी, और बेहतरीन आराम, सुरक्षा तथा मानसिक शांति के साथ श्रेणी को परिभाषित करने वाले उत्‍पाद देने का प्रयास करते हैं। अमेज़ की सफलता बाजार और अपने ग्राहकों के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है।

Related Post