Latest News

महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के सेंटर ऑफ होम साइंस में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन


महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के सेंटर ऑफ होम साइंस में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रत्येक वर्ष सेंटर ऑफ होम साइंस के द्वारा आयोजित किया जाता रहा है कोविड-19 महामारी के 2 साल पश्चात महाविद्यालय में पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के सेंटर ऑफ होम साइंस में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। यह अभियान प्रत्येक वर्ष सेंटर ऑफ होम साइंस के द्वारा आयोजित किया जाता रहा है कोविड-19 महामारी के 2 साल पश्चात महाविद्यालय में पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य पोषण शिक्षा एवं उससे संबंधित जानकारी देना है हमारे आसपास कितनी प्रकार की बीमारियां है जिनमें किस प्रकार अपनी डाइट को मॉडिफाई करना है यह बताया जाता है , इस आयोजन में हृदय रोग ,लीवर डिजीज ,मोटापा ,हाइपरटेंशन ,इम्यूनिटी बूस्टर स्वस्थ जीवन निरोगी काया आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गई। इसी के अंतर्गत बीएमआई निकाल कर आगंतुकों को इससे लाभान्वित किया। इन सभी बीमारियों से संबंधित सभी जानकारी सभी आगंतुकों को मौखिक एवं लिखित रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही महाविद्यालय की सचिव डॉ वीणा शास्त्री एवं प्राचार्य डॉ गीता जोशी ने फीता काटकर कार्यक्रम हॉल का उद्घाटन किया। गृह विज्ञान विभाग की समस्त शिक्षिकाएं कई दिनों से लगातार इस आयोजन को सफल बनाने में छात्राओं को अपना संपूर्ण योगदान दे रही थी जिनमें डॉक्टर शैलजा देशवाल , डॉक्टर मानसी हंस, एकता अरोड़ा, डॉक्टर रूपाली गुप्ता, कुमारी पारुल, कुमारी रानी ,का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं भ्रमण भी किया ऋषिकेश से आए पूर्णानंद डिग्री कॉलेज के योगा एवं होम साइंस के छात्र-छात्राएं सेवा सदन हरिद्वार से आए छात्राएं महिला इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान एवं विज्ञान विभाग की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं तथा विभिन्न योगा सेंटर की छात्राएं एवं अध्यापिका आएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुई साथ ही पुनः ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित हुई। इस कार्यक्रम में स्ववित्तपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा ने सभी अतिथियों एवं विभाग की समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का धन्यवाद दिया तथा सेंटर ऑफ होम साइंस इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज को लाभान्वित करेगा ऐसा भरोसा भी दिया। कार्यक्रम में बीएससी होम साइंस, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन,m.a. गृह विज्ञान तथा न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स डिप्लोमा की समस्त छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑफिस इंचार्ज सावन लखेरा , गजेंद्र ,महावीर, राम, इंद्रपाल, किरण शर्मा ,राजबाला, रेखा, सविता एवं गीता का भी संपूर्ण योगदान रहा।

Related Post