Latest News

गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में यूथ वोटर फेस्टिवल और महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु आज स्टेशन सैनिक इंस्टीट्यूट (एसएसआई) हॉल एवं मैदान सुरजन ऑडिटोरियम, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में यूथ वोटर फेस्टिवल और महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्रीमती सौजन्या ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में अपने मतदान का प्रयोग कर, मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 27 दिसम्बर, 2021, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु आज स्टेशन सैनिक इंस्टीट्यूट (एसएसआई) हॉल एवं मैदान सुरजन ऑडिटोरियम, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में यूथ वोटर फेस्टिवल और महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड श्रीमती सौजन्या ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में अपने मतदान का प्रयोग कर, मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई तथा मतदान का संकल्प लेते हुए संकल्प पत्र चुनाव चौपाल मटके में डाला गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गत निर्वाचन में विधान सभा क्षेत्र लैंसडाउन का वोटिंग प्रतिशत कम रहने, और स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह कार्यकम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर उनके द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट आदि के संबंध भी जानकारी दी गई। उन्होंने वीवीपेट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वीवीपेट में एक पर्ची आती है, जिसको देखकर मतदाता जान सकता है कि उसने जिसको मतदान किया वो सही है की नही। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 95 हजार सर्विस वोटर है, जो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर उनके द्वारा मतदाताओं के सवालों का जवाब दिया गया तथा उनकी शंकाओ का निदान किया गया। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन के बाद नए वोटर्स के एपिक कार्ड पोस्ट सर्विस से उपलब्ध कराए जायेंगे। इस मौके पर उनके द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु विधान सभा लैंसडाउन के अंतर्गत डेमो पोलिंग बूथ का निरीक्षण, स्वीप के तहत बनाए गए सेल्फी प्वाइंट और रंगोली का भी निरीक्षण किया गया।

Related Post