Latest News

चमोली जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली


राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम को लंबित वादों का तेजी से निस्तारण करने एवं शतप्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने केे निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 14 जनवरी,2020, राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम को लंबित वादों का तेजी से निस्तारण करने एवं शतप्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने केे निर्देश दिए। कहा कि बडे-छोटे सभी बकायादारों के खिलाफ तत्काल कारवाई अमल में लाते हुए शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें। इस दौरान बताया गया कि जिले में राजस्व के 252 वादों में से 106 वादों का निस्तारण किया जा चुका है। मंगलवार को जिलाधिकारी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभागों की मासिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य कर, स्टांप तथा निबंधन, आबकारी, परिवहन कर, वन, खनन, भू-राजस्व, रेवन्यू पुलिस, फौजदारी, शमन आदि मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने तथा शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी राजस्व वादों का विवरण भी आॅनलाइन करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण मामलों के प्रतिकर का तत्काल भुगतान करने, अमीनों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आरसी आदि की वसूली करने तथा राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने को कहा। विविध देय की वसूली में कुछ तहसील की धीमी प्रगति पर डीएम ने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि जितने भी छोटे बडे बकायदार है, सबसे वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों का भी तेजी से निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम/तहसीलदारों को दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहित भूमि एवं पेड़ों के लंबित प्रतिकर का शीघ्र भुगतान कराने एवं एनएच व ग्रीफ से संपर्क करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी पूरी कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच शीघ्र पूरी कर रिर्पोट उपलब्ध कराने को कहा, ताकि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि वितरण की जा सके। पुलिस, परिवहन एवं सभी एसडीएम को वाहनों की ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड तथा डंªक एण्ड ड्राइव के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि वाहन चालकों को परेशान करने के उदेश्य से चैकिंग ना करें बल्कि दुर्घटनाओं को रोकने के उदेश्य से वाहनों की चैकिंग की जाए। इसके अलावा नशे के खिलाफ तहसील स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान राजस्व लैंड बैंक, तहसीलों में आधार व राशन कार्ड डिजिटाइजेशन की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को जिले में गैस एवं खाद्यान्न गोदामों में निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को शीघ्र दूर करने तथा गैस गोदाम से निर्धारित रोस्टर के अनुसार गैस वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वही खाद्यान्न की सुरक्षा हेतु गोदामों की मरम्मत हेतु आंगणन सहित प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने एवं गोदामों में कीटनाशक दवा की डिमांड करने को कहा। साथ सभी एसडीएम को गोदामों की नियमित माॅनिटरिंग करते हुए खाद्यान्न एवं ईधन का पर्याप्त स्टाॅक भी रखने को कहा। आपदा कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ठंड से बचने के लिए गरीब लोगों में शीघ्र कंबल बांटने तथा प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त आलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। आपदा में निर्माण कार्यो के लिए विभागों को धनराशि आवंटित की गई है लेकिन कतिपय विभागों से रिपोर्ट उपलब्ध नही कराई गई है। उन्होंने एसडीएम को तहसील स्तर पर विभागों की बैठक लेते हुए आपदा में निर्माण कार्यो की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इसके आलवा जिला योजना के तहत तहसीलों में प्रस्तावित निर्माण कार्यो को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम किशन सिंह नेगी एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम वैभव गुप्ता, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, डीजीसी सिविल हीरा सिंह, डीजीसी फौजदारी आरएस बिष्ट, डीजीसी पोक्सों मोहन पंत, एडीजीसी केएस वत्र्वाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, तहसीलदार चन्द्र शेखर बशिष्ट आदि सहित राजस्व विभाग के सभी पटलों के पटल सहायक उपस्थित थे।

Related Post