Latest News

अगस्त्यमुनि में कोरोना संक्रमित पटवारी के क्लोज कांटेक्ट में आये 06 लोग की रिपोर्ट नेगटिव।


कोरोना संक्रमित पटवारी के क्लोज कांटेक्ट में आये 06 लोग की रिपोर्ट नेगटिव। ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नही है। गांव को लगातार किया जा रहा है सैनिटाइज। दशज्यूला कांडई क्षेत्र के पटवारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गाँव मे डर का वातावरण व अफवाह चल रही थी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 20 जून 2020 कोरोना संक्रमित पटवारी के क्लोज कांटेक्ट में आये 06 लोग की रिपोर्ट नेगटिव। ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नही है। गांव को लगातार किया जा रहा है सैनिटाइज। दशज्यूला कांडई क्षेत्र के पटवारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गाँव मे डर का वातावरण व अफवाह चल रही थी। रैपिड रिस्पॉन्स टीम अगस्त्यमुनि द्वारा पटवारी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी जिसमे से 06 लोग प्राथमिक कांटेक्ट में व 08 लोग सेकंडरी कांटेक्ट में आये थे। प्राथमिक कांटेक्ट में आये सभी लोगों की सैंपल टेस्ट के लिए श्रीनगर भेजे गए थे जिसमें से सभी लोगो को रिपोर्ट फिलहाल नेगटिव आयी है। इस आशय की जानकारी देते हुय नोडल सैंपलिंग डॉ आशुतोष ने बताया कि 17 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम दशज्यूला में चिकित्सक की टीम द्वारा 99 लोगो की स्क्रीनिंग भी की गई थी जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नही पाए गय। साथ ही मौके पर 25 लोगो के रैपिड टेस्ट भी किया गया था जिसमे सभी की रिपोर्ट नेगटिव पाई गई। 19 जून को गांव , विद्यालय को सैनिटाइज किया गया है व कल भी किया जाएगा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सबके साथ है। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी प्रकार का भय होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

Related Post