Latest News

केदारनाथ के प्रथम पड़ाव सोनप्रयाग में खुली अवैध दुकानें, शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही


रुद्रप्रयाग सोनप्रयाग व्यापार मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित गैरोला ने प्रेस वैज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केदारनाथ यात्रा का प्रथम एवं मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में आज 8:30 बजे मुझे जानकारी मिली की एक चिकन शॉप खुली है जानकारी की पुष्टि करने के लिए जब मैं दुकान पर पहुंचा तो पता चला है कि आज ही यह महिला दुकान खोल कर बैठे हैं जब इनसे सवाल किया गया तो यह सवालों में उलझाते हुए इधर उधर की बातें करने लगी।।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

रुद्रप्रयाग सोनप्रयाग व्यापार मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित गैरोला ने प्रेस वैज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केदारनाथ यात्रा का प्रथम एवं मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में आज 8:30 बजे मुझे जानकारी मिली की एक चिकन शॉप खुली है जानकारी की पुष्टि करने के लिए जब मैं दुकान पर पहुंचा तो पता चला है कि आज ही यह महिला दुकान खोल कर बैठे हैं जब इनसे सवाल किया गया तो यह सवालों में उलझाते हुए इधर उधर की बातें करने लगी।। महिला के पास दुकान का कोई भी फूड लाइसेंस नहीं है जिला पंचायत की कोई परमिशन भी नही है उनके रुतबे से ऐसा लगा कि जरूर किसी माफिया का इनके ऊपर हाथ है क्योंकि जिस तरीके से यह अवैध चिकन शॉप खोल कर बैठी है उससे तो यही ज्ञात होता है कि इनको किसी का डर नहीं है या प्रशासन की मिलीभगत आखिर अवैध मुर्गों की गाड़ी इतनी दूर तक कैसे पहुंची यह सबसे बड़ा सवाल है क्या प्रशासन आम और गरीब लोगों पर ही अपना रौब दिखाने में व्यस्त है और अफसोस तो इस बात का है कि गुप्तकाशी से ऊपर सोनप्रयाग गौरीकुंड तक लगभग 14 चिकन शॉप अवैध रूप से संचालित की जा रही है जिनका लिखित रूप में कई बार शिकायत भी जा चुकी है लेकिन प्रशासन है की कार्यवाही करने के लिए तैयार ही नहीं न जाने कैसा प्रेम है ।।

Related Post