अगस्त्य मुनि क्रीड़ा हाल में बनाए गए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण


एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने अगस्त्य मुनि क्रीड़ा हाल में बनाए गए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयागए 02 मईए 2024 एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने अगस्त्य मुनि क्रीड़ा हाल में बनाए गए स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांगरूम का जायजा लेते हुए स्ट्रांग रूम में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता एवं संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे निर्देश दिए हैं कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई सीसीटीवी कैमरा कार्य नहीं कर रहा है या खराब हो जाता है तो इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को देंए ताकि संबंधित सीसीटीवी कैमरे को तत्काल ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सीसीटीवी रूम में रखी पंजिकाओं का भी अवलोकन किया।

ADVERTISEMENT

Related Post