Latest News

टिहरी क्षेत्रांतर्गत उरेड़ा और वन विभाग द्वारा लगाई गई 01 हजार से अधिक सोलर लाइट्स।


वन विभाग के तीनों डिविजन द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत कैंपा योजना, फॉरेस्ट लैंड रेस्टोरेशन, कैट प्लान और इको टूरिज्म गतिविधि के अंतर्गत 202 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। वहीं उरेड़ा विभाग द्वारा जिला योजना और राज्य योजना के तहत विभिन्न विकासखंडों के अंतर्गत लगभग 842 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 03 अक्टूबर, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में वन विभाग और उरेड़ा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 से अब तक जनपद क्षेत्रांतर्गत लगभग 1044 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं। वन विभाग के तीनों डिविजन द्वारा अपने अपने क्षेत्रांतर्गत कैंपा योजना, फॉरेस्ट लैंड रेस्टोरेशन, कैट प्लान और इको टूरिज्म गतिविधि के अंतर्गत 202 सोलर लाइटें लगाई गई हैं। वहीं उरेड़ा विभाग द्वारा जिला योजना और राज्य योजना के तहत विभिन्न विकासखंडों के अंतर्गत लगभग 842 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं। एसडीओ टिहरी वन प्रभाग ने बताया कि टिहरी वन प्रभाग द्वारा 71 सोलर लाइट्स यथा मान्दरा, कोट, विशन, भिगुन, जखाणा, तिनगढ़, बौसाड़ी, भरपूरिया, बनकुण्डाली, लिखवारगांव, सौड़, आबकी, भौड़गांव, कोटगांव, महरगांव, चांजी, सिलोश, चकरेड़ा, अखोड़ी एवं बडियार में लगाई गई। वहीं नरेंद्रनगर वन प्रभाग द्वारा 44 सोलर लाइट्स यथा डांगचौरा, जियालगढ़, लक्षमोली, पंवारगांव, मलेथा, चौरास, क्वीली, देवगढ़ी एवं नीरगढ़ ईको टूरिज्म में लगाई गई। जबकि मसूरी वन प्रभाग द्वारा 87 सोलर लाइट्स यथा रौतूकीबेली, काण्डा, जाख, सपडासू, किमोई, क्यारी, देवलसारी, पत्थरखोल नागटिब्बा में लगाई गई। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा टिहरी गढ़वाल एस. एस. महर ने बताया कि जनपद के विकास खंड चंबा क्षेत्रांतर्गत 84, जाखणीधार 50, थौलधार 51, भिलंगना 190, प्रतापनगर 89, जौनपुर 91, नरेंद्रनगर 114, देवप्रयाग 127 तथा विकासखंड कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत 46 सोलर लाइट्स लगाई गई। उन्होंने बताया कि विकासखंड चंबा क्षेत्रांतर्गत नैल, गाजणा, गुल्डी, दिखोलगॉव, पुरूषोलगॉव, गॉवसाली, दाबडा, कोटी, नवागर, काण्डा, आराकोट, दतलागी, थान, इण्डवालगॉ, सौड, खुरेते, सुस्तपुर भैतोगी, जलेडी, पिपली, कोण्ड कुठा, चामथरगांव, कोट मेडे लालसी चाक में सोलर लाइट्स लगाई गई हैं। इसके साथ ही विकासखंड जाखणीधार क्षेत्रांतर्गत तहसील जाखणीधार, सान्दणा, छोलगॉव, धारकोट घारमण्डल, सान्दणा गडोली, मन्दार, खोला, दपोली मय कल्याण में, विकासखंड जौनपुर क्षेत्रांतर्गत औतंड, भटोली, तिल्याडगॉव, साबली, गैड, वेट, विष्टोशी(जिला पंचायत क्षेेत्र), खेडा, हेवली, रगडगॉव, उनियालगांव, मंजगॉव (जिला पंचायत क्षेत्र), तोेलियकॉटल, केडी, बग्लों की काण्डी(जिला पंचायत क्षेत्र), पन्तवाडी, कुण्ड सकलाना, शीष मथोली, टांगरी में सोलर लाइट्स लगाई गई हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post