Latest News

सदस्यों की संख्या मानक अनुसार पूर्ण न होने के कारण ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी द्वारा क्षेत्र समिति की बैठक को स्थगित


क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक आज ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित की जानी थी किन्तु बैठक में सदस्यों की संख्या मानक अनुसार पूर्ण न होने के कारण ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी द्वारा क्षेत्र समिति की बैठक को स्थगित किया गया है।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक आज ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित की जानी थी किन्तु बैठक में सदस्यों की संख्या मानक अनुसार पूर्ण न होने के कारण ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी द्वारा क्षेत्र समिति की बैठक को स्थगित किया गया है। क्षेत्र समिति की बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना गया। जन संवाद कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी ने नगरासू में बरसाती पानी के उचित प्रबंधन हेतु टैंक आदि का निर्माण स्वजल एवं जिला पंचायत के माध्यम से कराने की भी मांग की गई। इसके साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत कनेक्शन भी नहीं उपलब्ध कराए गए। जिससे कि गांव में पेयजल की काफी समस्या बनी हुई है। ग्राम प्रधान सन विकास नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया है कि बंदरों की भारी संख्या होने के कारण क्षेत्र की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे कि किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके लिए उन्होंने बंदरों के उचित प्रबंधन की मांग की गई। ग्राम प्रधान ग्वेफड़ लीला सिंह ने गांव में झूलते विद्युत तारों को दुरूस्त करने एवं जीर्ण-शीर्ण पोलों को बदलने की मांग की गई। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र हेतु ढाई लाख में से दो लाख उपलब्ध कराई गई जबकि पचास हजार की धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की गई। उन्होंने बाघ एवं भालू का भी आतंक बना हुआ है जिसके लिए उन्होंने बाघ एवं भालू से सुरक्षा की मांग की गई। ग्राम प्रधान खलई विजय पाल राणा ने क्षेत्र में काफी झाड़ी होने के कारण जंगली जानवरों बाघ, भालू की सुरक्षा से झाड़ी कटाने की मांग के साथ ही अतिरिक्त विद्युत लाइट लगाने की भी मांग की गई। ग्राम प्रधान सांदर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूर्ण नहीं किया गया है जिसके लिए उन्होंने कार्य शीघ्रता से कराने की मांग की गई। इसके साथ ही ग्राम प्रधान पीड़ा द्वारा प्राथमिक विद्यालय पीड़ा एवं थलदार की जीर्ण-शीर्ण स्थिति से अवगत कराया गया। जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उन समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए तथा जिन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उनमें तीन दिन के अंतर्गत निरीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नगरासू में 15 दिन के भीतर कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए गए तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी विद्यालय जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं उनके 3 दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में कनिष्ठ उप प्रमुख शशि सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post