Latest News

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु दो दिवसीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन


विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य की द्वितीय भाषा संस्कृत के प्रचार- प्रसार व व्यापक विस्तार हेतु राज्य के सभी विकास खंडों में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य की द्वितीय भाषा संस्कृत के प्रचार- प्रसार व व्यापक विस्तार हेतु राज्य के सभी विकास खंडों में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को अकादमी की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा एम आर मैंदुली ने अवगत कराया है कि 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग व 16 अक्टूबर को वरिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में संस्कृत समूहगान, संस्कृत समूहनृत्य, संस्कृत, नाटक, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत श्लोकोच्चारण में सभी वर्गों के प्रतिभागी ले सकेंगे। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं की ओर से अकादमी की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के कक्षा 6 से स्नातकोत्तर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से उक्त आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।

ADVERTISEMENT

Related Post