18 दिसंबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास की ओर से उत्तराखंड राज्य से एक लाभार्थी उषा पंवार शिव स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत तिवाड़गांव, विकासखंड थौलधार, टिहरी गढ़वाल का चयन हुआ है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
टिहरी/दिनांक 19 दिसंबर, 2024, नई दिल्ली में बुधवार 18 दिसंबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास की ओर से उत्तराखंड राज्य से एक लाभार्थी उषा पंवार शिव स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत तिवाड़गांव, विकासखंड थौलधार, टिहरी गढ़वाल का चयन हुआ है। उषा पंवार शिव स्वयं सहायता समूह, मनरेगा से मशरूम शेेड बनाकर उससे आजीविका गतिविधि को बढ़ा रहे हैं, के आधार पर इनका चयन हुआ है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनको आमंत्रित कर बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने उनकी सफलता की कहानी को साझा किया।