Latest News

सबको अभिनन्दन परन्तु अपनी संस्कृति का वंदन - स्वामी चिदानन्द सरस्वती


सैल्यूट तिरंगा सम्मान समारोह-2024 भारत के दशवें प्रधानमंत्री, भारत रत्न माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर दिल्ली में आयोजित किया गया। यह आयोजन न केवल भारतीय राजनीति और समाज के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि भारत की संस्कृति, एकता और गौरव के दृष्टिकोण से भी अभूतपूर्व अवसर है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 26 दिसम्बर। सैल्यूट तिरंगा सम्मान समारोह-2024 भारत के दशवें प्रधानमंत्री, भारत रत्न माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर दिल्ली में आयोजित किया गया। यह आयोजन न केवल भारतीय राजनीति और समाज के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि भारत की संस्कृति, एकता और गौरव के दृष्टिकोण से भी अभूतपूर्व अवसर है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य ने इस कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सैल्यूट तिरंगा, डा राजेश कुमार झा जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी का अभिनन्दन करते हुये कहा कि पूज्य स्वामी जी का नाम भारत के प्रमुख संतों मंे हैं, उनके नेतृत्व में आयोजित होने वाला प्रत्येक आयोजन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से तो महत्वपूर्ण होता ही है, साथ ही समाज व पर्यावरण की सेवा के साथ राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अद्वितीय है। उन्होंने हमेशा से भारतीय संस्कृति, पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक समृद्धि हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया है। स्वामी जी का योगदान भारत के पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण और वैश्विक स्तर पर विस्तार में महत्वपूर्ण रही है। उनका पावन सान्निध्य पाकर हम सभी सम्मानित व गौरवान्वित हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post