Latest News

गर्भावस्था में एनीमिया से निपटने के लिए मेगा अभियान में अपनाई जायेगी जनपद टिहरी की रणनीति।


सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी. एवं एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में एनीमिया मुक्त कार्यक्रम तथा पी.सी.पी.एन.डी.टी. के अन्तर्गत दो प्राइवेट अस्पताल स्मृति नर्सिंग होम घनसाली तथा मसीहा के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के नवीनीकरण, दो साल से ज्यादा पुराने एफ-फॉर्म को निस्तारित करने, लिंगानुपात आदि पर चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 20 जनवरी, 2025, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सलाहकार समिति पी.सी.पी.एन.डी.टी. एवं एनीमिया मुक्त कार्यक्रम को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में एनीमिया मुक्त कार्यक्रम तथा पी.सी.पी.एन.डी.टी. के अन्तर्गत दो प्राइवेट अस्पताल स्मृति नर्सिंग होम घनसाली तथा मसीहा के अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के नवीनीकरण, दो साल से ज्यादा पुराने एफ-फॉर्म को निस्तारित करने, लिंगानुपात आदि पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपै्रल से दिसम्बर 2024 तक विभिन्न अस्तपतालों में हुए अल्ट्रासाउण्ड की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अल्ट्रासाउण्ड को लेकर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करें तथा सीसीटीवी फुटेज चैक कर डाटा का मिलान कर प्रतिदिन का औसत निकालें। एएनसी टेस्ट के दौरान गर्भवती महिलाओं विशेषकर ऐसी गर्भवती महिलाओं जिनकी पहले से दो-तीन बेटियां हैं, पर निगरानी रखने एवं कांउसिलिंग कर फाईल मेंटेन करने को कहा गया। इसके साथ ही दो साल से ज्यादा पुराने एफ-फॉर्म को नियमानुसार निस्तारित करने एवं एसडीएच नरेन्द्रनगर और जिला अस्पताल बौराड़ी में लगतार तीन-तीन दिन सेवा देने वाले रेडियोलॉस्टि को सम्मानित करने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post